CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 29   12:05:18

पाकिस्तान में महतम, अफ़ग़ानिस्तान में जश्न!!

टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैच में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़ा और मैच ही बदल दिया। इसके बाद पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें, हसन की पत्नी भारत की रहने वाली हैं। ट्रोल्‍स ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी हैं। हसन को पाकिस्‍तान में ‘गद्दार’ तक कहा जा रहा है। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा कि हसन को आते ही गोली मार दो।

लेकिन एक तरफ जहां पूरा पाकिस्तान मायूस हसन अली पर नाराज़ नजर आया तो वहीं बलूचिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान की हार पर जश्न भी मनाया।

खुशी से झूमते इन बलोचों के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जहां बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान की हार पर एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में बलोच नाचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो को असल में कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी शेयर किया है।

वहीं अफगानिस्‍तान के खोस्‍त प्रांत में भी पाकिस्‍तान की हार पर जमकर जश्‍न मनाया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अफगानी लोग अपने घरों से बाहर आ गए और परंपरागत नृत्‍य करके पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार पर जश्‍न मनाया। अभी तो पूरी अफगान जनता तालिबानी के दमन चक्र से जूझ रही है जो पाकिस्‍तान की पूरी मदद से सत्‍ता में आए हैं।