सितंबर में रिटेल महंगाई दर गिरकर 5 महीने में सबसे कम रही। अगस्त में 5.3% रही यह दर पिछले महीने 4.35% पर आ गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 22% गिर गईं। अच्छी बात यह है कि सितंबर में खाने-पीने के सामान में भी महंगाई कम हुई है। अगस्त में 3.11% रहा फूड इन्फ्लेशन पिछले महीने 0.68% पर आ गया।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर