CATEGORIES

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
September 26, 2023

5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई

सितंबर में रिटेल महंगाई दर गिरकर 5 महीने में सबसे कम रही। अगस्त में 5.3% रही यह दर पिछले महीने 4.35% पर आ गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 22% गिर गईं। अच्छी बात यह है कि सितंबर में खाने-पीने के सामान में भी महंगाई कम हुई है। अगस्त में 3.11% रहा फूड इन्फ्लेशन पिछले महीने 0.68% पर आ गया।