देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार तो आया है, लेकिन केरल में हालात सुधर नहीं रहे हैं। केरल के चलते नए मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से 30,000 के आसपास बनी हुई है।
केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 17,983 नए मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे में 127 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,97,293 हो गई जबकि महामारी से 24,318 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि 422 स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 841 वार्ड हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण रेट 10 फीसद से ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई है।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ