चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने टोक्यो ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार की वंदना कटारिया के सम्मान में ये फैसला लिया है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों को देश में अलग-अलग तरीके से सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में हरिद्वार में चंडी देवी के लिए फ्री में रोपवे की सैर कराई जा रही है. नीरज और वंदना नाम वाले सभी यात्रियों को 11 से 20 अगस्त तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है।
कंपनी के रिजनल हेड मनोज डोभाल ने बताया कि नीरज और वंदना नाम के जो भी तीर्थयात्री पर्यटक इस दौरान चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का यूज करेंगे, उन्हें उनका आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
More Stories
World Meditation Day 2024: जानें ध्यान के अद्भुत फायदे जो बदल सकता हैं आपका जीवन
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन तेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने