भारतीय वायु सेना, जो विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। इस नएसाल के साथ भारतीय वायु सेना की टीम में भी एक नया मेहमान जुड़ना शुरू हो गया था। सबसे आकर्षित सबसे शक्तिशाली, राफेल लड़ाकू विमान। जो भारतीय वायु सेना को मजबूत और ताकतवर बना रहा है। इसी के साथ ही अब भारतीय वायुसेना की और ज्यादा ताकत बढ़ाने के लिए तीन और राफेल लड़ाकू विमान बुधवार को फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गया है। इस बात की जानकारी फ्रांस में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी है। यह तीनों राफेल विमान फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से उड़ान भरे हैं और ये आज देर शाम तक भारत में जामगर एयरबेस पर लैंड करेंगे। जामनगर में लैंड करने के बाद ये विमान अंबाला के लिए उड़ान भरेंगे। तीन और राफेल विमानों के शामिल होने से इनकी कुल संख्या 20 पहुंच जाएगी। आपको बता दें, यह राफेल विमानों का आठवां बैच है जो अब भारत को सौंपा जाएगा।।
More Stories
Fukrey3: कॉमेडी लोडेड फुकरापंती देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू हो रही एडवांस बुकिंग
कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल-खरगे, केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार
गुजरात: इस गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता, सड़कों पर किसी संप्रदाय का नहीं बल्कि लहराता है ‘तिरंगा झंडा’