यूपी के गाजीपुर में भी गंगा घाट पर महज 800 मीटर की दूरी में 52 लाशें मिलीं हैं। दो दिन के अंदर करीब 110 लाशें बरामद हो चुकी हैं। उधर, बलिया में भी गंगा किनारे 12 से ज्यादा लाशें मिलीं हैं। सोमवार को बिहार के बक्सर स्थित चौसा श्मशान घाट में 71 से ज्यादा शव गंगा में मिले थे। यह आशंका जताई जा रही है कि बक्सर में मिली लाशें यूपी से ही बहकर गई हैं। लोगों के मुताबिक रात से प्रशासन ने 80 से 85 शवों को गंगा किनारे दफनाया है।
More Stories
MP के शामगढ़ में मासूम पर बलात्कार कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
उत्तर भारत के दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज़ झटके, भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव प्रचार