ब्रिटैन में तक़रीबन 20 लाख भारतीय हिन्दू रहते हैं। और इन हिन्दुओं के लिए पुजारियों का होना महत्वपूर्ण है। ब्रिटेन मैं उनके गृह प्रवेश करवाने से लेकर मंदिर में सेवा देने तक के लिए पुजारियों का होना ज़रूरी है। लेकिन, हालही में ब्रिटेन से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आ रही है कि वहां पर रहने वाले हिन्दुओं में भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रति नाराज़गी बढ़ रही है।
कहा जा रहा है कि सुनक सरकार भारतीय पुजारियों का वीसा (visa) जारी नहीं कर रही है। इस वजह से लगभग ब्रिटेन के 50 मंदिर बंद हो चुके हैं। और तमाम मंदिरों में सारे काम बंद कर दिए गए हैं। इस मुद्दे पर बर्मिंघम के लक्ष्मीनारायण मंदिर के सहायक पुजारी का कहना है कि एक हिन्दू होते हुए उन्हें लगा था की सुनक उनकी बात को समझेंगे और पुजारियों को वीसा जारी करने के काम में तेज़ी आएगी। मगर सुनक सरकार इस काम में विफल रही।
आपको बता दें कि ब्रिटेन में पुजारियों के लिए टियर – 5 वीसा जारी होता है। और यह अस्थायी होता है। वीसा का समय ख़त्म होने से 6 महीने पहले ही मंदिर समिति नए पुजारी के वीसा के लिए अप्लाई कर देती है। पर फिर भी क्लीयरेंस नहीं मिलती। भारतीय हिन्दुओं की मांग है कि वीसा की आयु को 2 से बढ़ाकर 3 साल कर दी जाए। ऐसी और भी कई वजहों से पुजारियों को वीसा नहीं मिलता। हिन्दुओं की मांग है सुनक सरकार से कि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को तेज़ी दें।

More Stories
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार
गुजरात स्थापना दिवस ; एक गौरवशाली यात्रा का उत्सव
पहलगाम हमला ; रेकी से नरसंहार तक…. आतंक की पूरी पटकथा बेनकाब