28-07-2023
देश की आन बान शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अब दुबई के बाद मॉरीशस में भी अपनी वीरता व स्वाभिमान का संदेश देते नजर आएंगे। भारती शिल्पकला जयपुर के कलाकार महावीर भारती व साथी मूर्तिकार निर्मला कुलहरी की ओर से तैयार की गई महाराणा प्रताप की 7.6 फीट व 9.6 फीट की पंचधातु की प्रतिमा मॉरिशस के फ्लैक व मोका शहर में स्थापित होगी।
यहां के लिए बुधवार को इसे भेजनी की तैयारियां पूरी हो गई है। मूर्तिकार महावीर ने बताया की दोनों प्रतिमाएं लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई गई, इन पर विशेष तकनीकी से कलर किया गया है, जिससे इसकी चमक खुबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी।
More Stories
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी