01-12-2022, Thursday
गुजरात चुनाव का उत्साह आज मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला। एक ऐसा ही किस्सा जामनगर में सामने आया है जहां सिजेरियन के दो दिन बाद नवजात शिशु की माता मतदान करने पहुंची।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लोग एक लोकतंत्र पर्व के रूप में देख रहे हैं और मना रहे हैं। कई जगहों पर शादियों से पहले ही दूल्हा दुल्हन ने मतदान किया उनके परिवारों ने भी मतदान किया और अपने जीवन में मतदान को प्राधान्य दिया। ऐसे तो कई उदाहरण मिल जायेंगे लेकिन नवजात शिशु के जन्म के 2 दिन बाद ही किसी मां ने मतदान किया हो ऐसा शायद यह पहला किस्सा होगा। जामनगर के जामजोधपुर की निवासी श्रेया हितार्थ व्यास ने 29 नवंबर को सिजेरियन डिलीवरी से नवजात शिशु को जन्म दिया।परिवार में बच्चे के जन्म को लेकर बेहद ही खुशी थी श्रेया व्यास का स्वास्थ्य भी ठीक था तभी उसे ख्याल आया कि नवजात शिशु के भविष्य के लिए मतदान ही श्रेष्ठ अवसर है इसलिए उसने सिजेरियन डिलीवरी के केवल दो ही दिनों के बाद जागरूक नागरिक का फर्ज निभाया, और मतदान कर लोकतंत्र पर्व को मनाया।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar