लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना सामने आने से सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई है।
बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इधर बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा में भी हचलच दिखाई दे रही है। पार्टी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है। वह पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ रवाना हो गए हैं। वहीं बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। इससे पहले यह खबर भी आई थी कि भाजपा ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है।
आज गुरुवार को रोहिणी की तीन सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी अटकलों का सिलसिला शुरू हुआ था। हालांकि विवाद बढ़ा तो रोहिणी ने अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए।एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था- समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह जिसकी बदलती विचारधारा है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में