CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 20, 2024

RRB-ALP Recruitment 2024: रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी होने पर युवाओं का X पर विरोध प्रदर्शन

कुछ दिनों पहले भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा RRB ALP – Assistant Locomotive Pilot की नौकरी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसमें केवल 5696 पद ही थे। जबकि 2018 में RRB ALP परीक्षा के लिए 64,371 RRB ALP रिक्तियों की घोषणा की। 5 सालों में रिक्त ALP पदों की संख्या इतनी कम हो जाने के कारण युवाओं में क्रोध नज़र आ रहा है। भारत में सबसे ज़्यादा सरकारी नौकरियां रेलवेज में आती है।

यह अधिसूचना जारी होने के बाद युवाओं ने X पर अपना क्रोध और विरोध #IncreaseRailwayVacancy, #IncreaseAlpRailwayVacancy जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करके दर्शाया। कई सारे कार्टून्स, पोस्टर्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री और रेलमंत्रालय करके कई सारे सवाल खड़े किये जा रहे हैं। सरकार ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया पर सामने केवल 5696 नौकरी दी है। और ऐसे ही कई सवाल सरकार को पूछे गए हैं।

2022 की एक रिपोर्ट द्वारा देख गया कि भारतीय रेलवे ने पिछले छह वर्षों में 72,000 से अधिक ग्रुप C और D पदों को समाप्त कर दिया है। रेलवे का कहना है कि नई तकनीक अपनाने के कारण पद पुराने हो गए हैं और भविष्य में इन्हें न भरने का निर्णय लिया गया है। एक ओर ऐसा भी बोलै जा रहा है कि रेलवे को तकनिकी लोगों की ज़्यादा ज़रुरत पड़ने वाली है क्यूंकि अब सब आधुनिक हो रहा है।

हम आपको बता दें कि विकास के नाम पर भर्ती की संख्या कम करने के कारण युवाओं ने ट्विटर पर विरोध जारी रखा है पर सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। यदि सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया तो युवाओं का कहना है कि यह इंटरनेट आंदोलन जारी रहेगा।

युवाओं द्वारा एक्स पर पोस्ट कर जताया –