गुजरात में चल रहे पुरुषोत्तम रुपाला के विरोध के बीच वड़ोदरा में कांग्रेस पार्टी ने क्षत्रिय कार्ड खेल दिया है।
वडोदरा लोक सभा बैठक यूं तो भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है और यहां चुनाव जीतने के लिए नहीं लेकिन रिकॉर्ड ब्रेक लीड के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रचार करती है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी 5 लाख से ज्यादा की लीड का टारगेट लेकर चुनाव प्रचार में जुट गई है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए क्षत्रिय उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का क्षत्रिय राजपूत समाज पूरे गुजरात में विरोध कर रहा है, इसी बीच बड़ोदरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर हेमांग जोशी के खिलाफ वडोदरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष जशपाल सिंह पढ़ियार को टिकट दिया गया है। वडोदरा कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होते ही कांग्रेस कार्यालय पर जश्न का माहौल देखा गया। समर्थकों ने जशपाल सिंह पढ़ियार को फूलमालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस अध्यक्ष ऋत्विज जोशी कांग्रेस की विपक्ष नेता अमी रावत समेत के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।
More Stories
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
वडोदरा के UTI म्यूचुअल फंड की ऑफिस में आग, Video में देखें तबाही का मंजर
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!