दिल्ली में संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले शख्स सागर शर्मा को लेकर जांच तेज हो गई है, हर दिन नए-नए पन्ने खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में पता चला है कि सागर किसी मिशन के लिए फंड एकत्र कर रहा था। जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा मालिक के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। उनके आधार पर बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहा था। मीडिया से बातचीत में ई-रिक्शा मालिक नन्हे शुक्ला के बेटे हिमांशु ने यह बड़ा खुलासा किया।
हिमांशु ने कहा, “सागर स्वभाव से सीधा लगता था। इसलिए उसको 100 रुपए कम किराए पर रिक्शा दिया। अब फ्रॉड सामने आया। वो क्या करना चाहता था, ये रुपया कैसे इस्तेमाल करने वाला था? ये सब मुझे नहीं पता।”
ये भी पढ़ें – सुरक्षा चूक मामले संसद में दिनभर हंगामा, शीतकालीन सत्र से सस्पेंड हुए ये 15 सांसद
ये भी पढ़ें – खंडहर में तब्दील संसद में कूदने वाले सागर शर्मा का पुश्तैनी घर, देखें क्या है मंजर
जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को सागर के पिता, मां और बहन से अलग-अलग 3 घंटे तक पूछताछ की। सागर किससे मिलता था, वो क्या-कुछ कहता था, उसके फाइनेंशियल लेन-देन क्या और कितने हैं? ऐसे कई सवाल परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम या रविवार सुबह दिल्ली की स्पेशल टीम भी इस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए लखनऊ आ सकती है।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान