CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   9:28:12

ऑस्कर अवार्ड में किसने मारी बाजी!!

28 March 2022

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन किया गया।जिसमें विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। वहीं ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्यूक फिल्म को सबसे ज्यादा 6 ऑस्कर मिले।

किस किस को मिले ओस्कार एवॉर्ड

• बेस्ट फिल्म- कोडा
• बेस्ट एक्ट्रेस – Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye के लिए
• बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए
• बेस्ट डायरेक्टर- Jane Campion को Power of the Dog के लिए
• बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर – Summer of Soul
• बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लि
• फैंस च्वाइस अवॉर्ड – आर्मी ऑफ द डेड
• बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- शॉन हेडर को कोडा के लिए
• बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले – Kenneth Branagh ने Belfast के लिए
• लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द लॉन्ग गुडबाय बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Jenny Beavan
• बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ‘ड्राइव माय कार’
• बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- कोडा के लिए Troy Kotsur को
• बेस्ट एनिमेटेड फीचर – encanto
• बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अरियाना डिबोस को West Side Story के लिए

Dune फिल्म को अब तक छह ऑस्कर मिल चुके हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।
• बेस्ट फिल्म एडिटिंग
• बेस्ट ओरिजनल स्कोर
• बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
• बेस्ट साउंड
• बेस्ट विजुअल इफेक्ट
• बेस्ट सिनेमैटोग्राफी