30 Jan. Vadodara: वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन अब कोरोना की शुरुआत कैसे और कहाँ से हुई, ये जानने के लिए टीम चीन के वुहान पहुंचे। विश्व स्वस्थ्य संगठन के दल ने शुक्रवार को वुहान के उस अस्पताल का दौरा किया, जहां चीन के अनुसार एक वर्ष पहले कोविड-19 के पहले मरीज का इलाज किया गया था। टीम कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में तथ्यों का पता लगाने के अभियान पर यहां आयी है।
अस्पताल का दौरा करने से पहले WHO की टीम के सदस्यों ने चीन के अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। यह दल आगामी दिनों में वुहान में कई जगहों का दौरा करेगा। हॉलैंड की विषाणु वैज्ञानिक मारियन कूपमान्स ने सुबह ट्वीट किया, ”अपने सहयोगियों के साथ मुलाकात की।”
चीन आने के बाद से 14 दिन के लिए यह दल क्वारंटाइन किया गया था, गुरुवार को उनकी क्वारंटाइन की अवधि समाप्त हो गयी थी। चीन के मुताबिक, कोरोना वायरस के पहले मरीज का उपचार ‘हुबेई प्रॉवेंशियल हॉस्पिटल ऑफ इंटिग्रेटेड चाइनीज एंड वेस्टर्न मेडिसीन’ में हुआ था। यहां नोवेल कोरोना वायरस का पहला मामला एक साल पहले 27 दिसंबर 2019 को उजागर हुआ था।
WHO ने पहले कहा था कि दल ने इस महामारी से संबंधित विस्तृत डेटा मांगा है और वह कोविड-19 के शुरुआती मरीजों और उनका इलाज करने वालों से भी मुलाकात करेगा तथा हुनान सीफूड मार्केट, वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एवं वुहान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की प्रयोगशालाओं जैसे स्थानों पर भी दौरा किया जाएगा।
अब तक कोरोना वायरस के 102,641,201 दर्ज किये गए हैं, 74,341,317 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 2,216,573 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।
(डाटा https://www.worldometers.info/coronavirus/ के अनुसार है।)
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल