19 नवंबर 2023 World Cup भारत का हर क्रिकेट फैन बस उस पल के इंतजार में था की कब रोहित एंड टीम वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। 1 लाख 30 हजार लोग नरेन्द्र मोदी स्टीडियम में इंडिया को जीता देखने की आस में बैठे थे, लेकिन एक रात में ही सारे सपने चूर-चूर हो गए और माहौल मातम का बन गया। एक आस्ट्रैलिया टीम ने पूरे देश को रुला दिया।
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बल्लेबाजी के दिग्गज विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की जोड़ी अर्धशतकों के बावजूद, भारत बोर्ड पर 240 रन ही बना सकी। भारत की गेंदबाजी, जो फाइनल में हारने से पहले लगातार 10 जीतों में चर्चा का विषय रही थी, उनके पास ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के कौशल का कोई जवाब नहीं था, जिन्होंने 120 गेंदों में 137 रन बनाकर अपनी टीम को सात ओवर के पहले ही जीत दिला दी। हेड ने मार्नस लाबुशेन (58) के साथ 192 रन जोड़े, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की रन-चेज़ की शुरुआत गलत रही और केवल 47 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद उनकी सूज बुझ खेल ने उन्हे उनका 6 वर्ल्ड कप खिताब जीता दिया।
इस हार के बाद मानों देश मातम में डूब गया हो। देश जिस उत्साह के साथ मैच देख रहा था उसे सदमा सा लग गया। क्या नेता क्या अभिनेता सब का हाल एक जैसा था अपनी टीम को यू हारता देख सब की आंखे नम रह गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी बात को सच कर दिया और स्टेडियम में बैठे 1 लाख 30 हजार फैंस को शांत कर दिया।
इसके बावजूद भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। गेंदबाजों ने अपना दम खम दिखाया। इस वर्ल्ड कप का हार का गम तो हमेशा ही रहेगा पर हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे हमें विश्वास है की आने वाले वक्त में शायद वो दिन आयेगा जब जीत का जश्न भारत भी मनाएगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल