क्या आप जानते है, फोर्ब्स की एक रिपोर्ट ने देश की सबसे खूबसूरत महारानी का स्थान किसको दिया है?
फोर्ब्स की रिपोर्ट को विश्व में मान्यता प्राप्त है। इनके द्वारा दिए गए आंकड़े या रिपोर्ट्स काफी सर्वेक्षण के बाद तैयार किए जाते है । हाल ही में फोर्ब्स द्वारा भारत की सुंदर रानियों पर सर्वे किया गया और एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें वडोदरा की महारानी राधिका राजे गायकवाड को देश की सबसे अधिक खूबसूरत महारानी का स्थान दिया गया है।
लूक के मामले में उनकी तुलना जयपुर की महारानी गायत्री देवी से की गई है।महारानी राधिका राजे अपनी सादगी से सबका दिल जीत लेती हैं।
उनका ज्यादातर परिधान साड़ी ही है। वे क्लासिक साड़ियां पहनती है। हजार साल पुरानी साड़ियां उनकी धरोहर है। वे चाहे सादी साड़ी पहने या सोने की जरी वाली, वे हर साड़ी में जान फूंक देती है। महारानी राधिका राजे हथकरघा कारीगरों को प्रोत्साहन देती है,और हैंडलूम को बढ़ावा देती है।
ऐसे बुनकरों के लिए वे एग्जिबिशंस भी करती है। सामाजिक कार्यों के उनका विशेष योगदान है। यही विरासत उन्होंने अपनी बेटियों को भी दी है। बाह्य सौंदर्य के साथ वे आंतरिक सौंदर्य की भी धनी है।वडोदरा शहर वासियों को गर्व है कि वे एक ऐसी महारानी के राज्य में रहते है।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान