CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Friday, May 9   12:35:59
bilinears in world

जुकरबर्ग ने 23, तो एलन मस्क ने 41 में हासिल किया ये मुकाम, कौन बना किस उम्र में अरबपति?

अरबपतियों की आलीशान जिंदगी आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। दुनिया में अरबपतियों की चर्चाएं उनकी दौलत में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर होती रहती है। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठता होगा कि उनकी सफलता के पीछे आखिर राज क्या है। किस उम्र में उन्होंने यह ख्याति प्राप्त की होगी।

यदि सबसे कम उम्र में बिलेनियर बनने की बात करें तो फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 23 साल में ही अरबपति बन गए थे। इनके अलावा ईवन स्पाइगल ने ये ख्याती 25 साल की उम्र में हासिल की थी।

इस लिस्ट में अगला नंबर लैरी पेज का हो जो 30 साल में अरबति बने, वहीं सर्गेई ब्रिन 31 साल की उम्र में अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए थे।

अब बात करते हैं टॉप-10 अमीरों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की वे 31 की उम्र में अरबपति बने थे। जेफ बेजोस 35 साल और स्टीव बाल्मर 38 साल की उम्र में अरबपति बन गए थे।

वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उनके अरबपति बनने की उम्र 41 साल थी।

रईसों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी की बात करें तो ये 46 साल में अरबतियों की लिस्ट में आए थे।

टॉप-10 बिलेनियर में शामिल कार्लोस स्लिम 51 साल की उम्र में अरबपति बने थे।

वहीं दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 56 साल में अरबपति बने थे।