CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 30, 2024

कहां से आया कोरोना वायरस, WHO की जांच रिपोर्ट लीक !

30 Mar. Vadodara: दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण आखिर कैसे फैला और चीन में इसकी शुरूआत कैसे हुए थी, इसकी जांच के लिए हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम चीन के वुहान शहर पहुंची थी। कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी। अब हाल ही इस रिपोर्ट के कुछ अंश लीक हो गए हैं और उसमें दुनियाभर में कोरोना संक्रमण फैलने के कारणों का खुलासा हो गया है। इस संयुक्त जांच रिपोर्ट को जारी करने की तारीख लगातार आगे बढ़ते जा रही थी। लीक हुई जांच रिपोर्ट में इस बात की आशंका ज्यादा व्यक्त की जा रही है कि चमगादड़ से कोरोना वायरस किसी अन्य जानवर में गया था और फिर उसके बाद यह वायरस इंसानों में फैलना शुरू हुआ था।

WHO की जांच टीम का ये भी कहना है कि मिंक और बिल्लियां COVID वायरस के लिए अतिसंवेदनशील हैं और हो सकता है कि कोरोना वायरस इनके जरिए इंसानों में पहुंचा हो। वुहान मिशन का नेतृत्व कर रहे WHO टीम के विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बरेक ने हाल ही में कहा था कि रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है। एम्बरेक ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही अगले कुछ दिनों में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और हम इसे सार्वजनिक कर देंगे, हालांकि इसे जारी करने में लगातार देरी की जा रही है। WHO टीम इस बात का भी पता कर रही है कि क्या शुरुआत के समय दिसंबर 2019 में वायरस वुहान स्थित एक सीफूड बाजार में मिला था कि नहीं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की जांच टीम ने लैब से वायरस के लीक होने के पहलू को छोड़कर अन्य सभी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की उत्पत्ति से संबंधित रिपोर्ट अगले कुछ दिन में जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में चार सिद्धांत और एक संभावित निष्कर्ष शामिल हैं।

दरअसल, रिपोर्ट जारी करने में लगातार देरी हो रही है, जिससे कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कहीं चीनी पक्ष जांच के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा ताकि चीन पर इस महामारी को फैलाने का दोष न लगे।