CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   6:29:58

WhatsApp ने लॉन्च किया नया ‘Voice chat’ फीचर, जानें कैसे करेगा काम

व्हाट्सएप ग्रुप चैट के लिए एक नया वॉयस चैट फीचर ला रहा है। वैसे तो व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट फीचर काफी समय से मौजूद है, लेकिन ये नया वॉयस कॉल फीचर थोड़ा अलग तरीके से काम करता है। इसमें वॉइस कॉलिंग के दौरान हर एक यूजर्स के पास कॉल जाती है, लेकिन वॉइस चैट में सिर्फ नोटिफिकेशन ही आता है। इससे यूजर्स को बार-बार डिस्टर्ब नहीं होगा। यह नया फीचर वॉइस कॉलिंग के मुकाबले यूजर्स के लिए कॉफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां आपको व्हाट्सएप पर इस नए ग्रुप वॉयस चैट फीचर के बारे में जानने की जरूरत है।

व्हाट्सएप पर इस वॉयस चैट फीचर में क्या नया है

व्हाट्सएप का नया वॉयस चैट फीचर एक तरह से ऑडियो कॉल फीचर है, लेकिन ये लोगों के एक बड़े ग्रुप के लिए है। ये कई सुविधाओं के साथ आता है और उपयोगकर्ताओं को लाइव बातचीत करने की अनुमति देता है।

ग्रुप चैट में मेंबर्स की संख्या बढ़ाकर की गई 128

वॉइस चैट्स फ़ीचर सिर्फ़ 33 से 128 लोगों वाले ग्रुप के लिए ही उपलब्ध है।

वॉयस चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड

व्हाट्सएप पर वॉयस चैट फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है।

आईफोन और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस पर करेगा काम

व्हाट्सएप ने कन्फर्म किया है कि वॉयस चैट फीचर को ऐप के एंड्रॉइड और आईओएस दोनों वर्जन में लॉच किया जाएगा।

नोटिफिकेशन से किया जाएगा अलर्ट

वॉयस चैट कॉल में यूजर्स के फोन में जब भी कोई कॉल आएगा तो स्क्रीन में नोटिफिकेशन आएगा। इसमें किसी भी प्रकार की रिंगटोन नहीं बजेगी।

स्क्रीन पर आएगा इन-चैट बबल

जैसे ही कॉल आएगी, स्क्रीन पर एक इन-चैट बबल दिखाई देगा जो यूजर्स को वॉयस चैट पर ऐड होने का ऑपशन देगा।

प्राइमरी डिवाइस के लिए उपलब्ध

यह फ़ीचर सिर्फ़ आपके प्राइमरी डिवाइस पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रुप के जो मेंबर्स वॉइस चैट में शामिल नहीं हैं वे चैट हेडर और कॉल्स टैब में जाकर वॉइस चैट में शामिल लोगों की प्रोफ़ाइल देख सकते हैं।

कैसे करें वॉइस चैट स्टार्ट

  • सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करें जहां आप वॉइस चैट शुरू करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले फोन आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वॉइस चैट स्टार्ट पर करना होगा।
  • इसके बाद ग्रुप मेंबर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे वॉइस चैट को ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट जाएगा।
  • इसमें आप देख पाएंगे कि कौन वॉइस चैट ज्वॉइन कर रहा है।
  • यदि आप वॉइस चैट को ऐंड़ करना हो तो रेड क्रॉस बटन पर क्लिक कर आप बाहर आ सकते हैं।
  • जब ग्रुप के सभी मेंबर्स चैट छोड़ देंगे, तब वॉइस चैट ऑटोमैटिकली खत्म हो जाएगी। अगर चैट में मौजूद पहले या आखिरी व्यक्ति से 60 मिनट तक कोई चैट शुरू नहीं करता है, तो भी वॉइस चैट खत्म हो जाएगी।