01-09-2023
सरकार एक शानदार स्कीम लेकर आई है. इनवॉयस इन्सेन्टिव स्कीम के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की गई है।अगर कोई भी इस मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए अपने बिल भरेगा तो उसके पास 1 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल (GST Bill) अपलोड करने वाले चुनिंदा लोगों को एक करोड़ रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।दरअसल, केंद्र सरकार इस योजना से ग्राहकों को जीएसटी बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. यदि ग्राहक जीएसटी बिल जनरेट करते हैं तो टैक्स चोरी में कमी आएगी।इस योजना का कोई भी फायदा उठा सकता है. ग्राहकों को एक करोड़ रुपए जीतने के लिए सही तरीके से जीएसटी बिल अपलोड करना पड़ेगा. इसकी एकमात्र शर्त यही है कि ग्राहक को न्यूनतम 200 रुपये का बिल जमा कराना जरूरी है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ‘मेरा बिल मेरा-अधिकार’ ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा web.merabill.gst.gov.in पर जाकर भी जीएसटी बिल अपलोड किया जा सकता है. एक महीने में एक व्यक्ति केवल 25 बिल ही अपलोड कर सकता है, इससे अधिक नहीं. सरकार के मुताबिक ये योजना चुनिंदा राज्यों के लिए ही है। इन राज्यों में गुजरात, असम, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश जैसे दमन और दीव, दादर नगर हवेली और पुडुचेरी ही शामिल हैं।
अब सवाल उठता है कि सरकार ने इस मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत क्यों की है. दरअसल सरकार इसके जरिए जीएसटी बिल के लिए खरीदारों में जागरुकता और प्रोत्साहन पैदा करना चाहती है। ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जनरेट होंगे, तो इसके जरिये टैक्स चोरी पर रोक लगेगी। इसके साथ साथ सरकार के खजाने में भी इजाफा होगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल