भारत में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रति दिन बड़ोत्री देखी जा रही है। लेकिन भारत कोरोना से लड़ने के लिए सारे तरीके अपना रहा है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान टीकाकरण की प्रक्रिया को दिया जा रहा है।
लेकिन अब, भारत में कोरोना वायरस के मामलों को काबू में करने और टीककरण की प्रक्रिया को तेज़ी देने के लिए रूस ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
अब तक भारत देश में कोरोना के दो टीके; Covidsheild और Co vaccine को भारत में टीकरण की मंजूरी मिल चुकी थी, जिसके बाद अब भारत में कोविड से लड़ने के लिए रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V भी भारत को मिलने वाली है।
रूस अपनी कोविड वैक्सीन Sputnik V का पहला खेप 1 मे को भारत में पहुंचा देगा। इसके अलावा Sputnik V वैक्सीन की खास बात ये है कि इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच स्टोर किया जा सकता है। और साथ ही में भारतीय को
Sputnik V की भी दो डोज दिए जायेंगे।
More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत