23-06-2023, Friday
पार्टी मुझे संगठन का काम सौंपे : अजित पवार
दादा की हर इच्छा पूरी हो : सुप्रिया सुले
शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की इच्छा जताई है। अजित ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की थी कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए और पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाए।
इस पर उनकी बहन और पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं चाहती हूं कि अजित दादा की हर इच्छा पूरी हो। दादा को संगठन में मौका देना है या नहीं यह संगठनात्मक निर्णय है। मुझे बहुत खुशी है कि दादा संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। इससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

More Stories
नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग; आस्था बनाम आजीविका का मुद्दा
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’
राहुल गांधी की ये फोटो क्यों हो रही वायरल? कौन है ये लड़की, जानिए पूरा सच!