23-06-2023, Friday
पार्टी मुझे संगठन का काम सौंपे : अजित पवार
दादा की हर इच्छा पूरी हो : सुप्रिया सुले
शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की इच्छा जताई है। अजित ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की थी कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए और पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाए।
इस पर उनकी बहन और पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं चाहती हूं कि अजित दादा की हर इच्छा पूरी हो। दादा को संगठन में मौका देना है या नहीं यह संगठनात्मक निर्णय है। मुझे बहुत खुशी है कि दादा संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। इससे कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

More Stories
महाराष्ट्र में EVM पर निलंबित पुलिस अधिकारी का सनसनीखेज दावा ; चुनाव आयोग ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
भाजपा के झूठ के खिलाफ कांग्रेस का आर-पार का संघर्ष ; नेशनल हेराल्ड केस बना सियासी युद्ध का नया मोर्चा
पूर्व आंध्र सीएम जगन के ₹27.5 करोड़ के शेयर जब्त; ED की कार्रवाई या TDP की चाल?