06 Apr. Ahmadabad: अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला ने दावा किया है कि उसने कोविड-19 का इलाज करने के लिए दवा खोज ली है। PegIFN नाम की यह दवा क्लीनिकल ट्रायल्स में 91% तक असरदार साबित हुई है। इसकी वजह से ऑक्सीजन देने की जरूरत भी कम हुई है। कंपनी ने दवा के लिए सरकार से अप्रूवल मांगा है। PegIFN के शुरुआती नतीजे साबित करते हैं कि इन्फेक्शन के शुरुआती स्टेज में अगर यह दवा दी जाती है तो मरीजों को तेजी से रिकवर होने में मदद मिलती है। इससे एडवांस स्टेज पर होने वाली जटिलताओं को रोकने में भी मदद मिलती है। अभी कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर जैसी एंटी-वायरल दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।
More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग