05 Apr. Vadodara: पिछले 4 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब भारत के कोने कोने में पहुँच कर आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत वड़ोदरा शहर पहुंचे।
3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ पिछले 4 महीनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत अब जन जन तक पहुँच कर आंदोलन को आगे बढ़ाने के मकसद से देश के राज्यों में निकलें हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत वड़ोदरा शहर आये। उनके साथ शंकरसिंह वाघेला भी मौजूद रहे।इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे। साथ ही सिख समुदाय भी टिकैत के स्वागत में उपस्थित रहा। यहाँ उन्होंने छानी के गुरूद्वारे में पहले माथा टेका और फिर प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित भी किया।
भरूच के नबीपुर में भी राकेश टिकैत और शंकरसिंह वाघेला का भव्य स्वागत किया गया। राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर चलाते हुए भरूच जिले में प्रवेश किया। बारडोली में आयोजित किसान संवाद में शामिल होने से पहले भरूच आए राकेश टिकैत ने सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने गुजरात के किसानों से कहा कि खुद की जमीन बचाने के लिए उन्हें लड़ना ही होगा।
More Stories
संस्कार नगरी में खूनी खेल, फिल्मी स्टाइल से दो युवकों पर जान लेवा वार
मांगे न माने जाने पर इस मंत्री ने लगाई मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग, जानें क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र विधानसभा में बड़ा हंगामा: आदिवासी विधायकों ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग