CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 2, 2024

Delhi girl wearing bikini

Viral Video: बिकिनी पहन बस में चढ़ी महिला ने की अभद्रता की हदें पार, वीडियो हुआ वायरल

हालही में ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिल्ली की एक बस के वीडियो ने धूम मचा रखी है। इस वीडियो में एक लड़की भरी हुई पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस में बिकिनी पहनकर चढ़ती हुई नज़र आ रही है। और उसे देखकर बस में मौजूद पैसेंजर्स के होश ही उड़ गए। एक औरत उसके पास जाते-जाते वापस मुड़ गई, और एक आदमी को बिकिनी लड़की द्वारा गलत इशारा करने पर अपनी सीट छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा।

दिल्ली में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अभद्रता करते नज़र आते हैं। दिल्ली मेट्रो ऐसी ही वीडियोस के लिए मशहूर है। कभी कोई खुले आम प्यार का इज़हार करते नज़र आता है, कभी अपने बाल स्ट्रेट करते तो कभी किस करते नज़र आता है। लेकिन इस बार इस वीडियो में एक लड़की ने अपनी हद्द पार कर दी। यह लड़की दिल्ली की एक भीड़ वाली बस में सिर्फ बिकिनी पहनकर चढ़ी और लोगों को गंदे-गंदे इशारे करने लगी। यह वीडियो वहां मौजूद एक पैसेंजर ने ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जैसे ही वह लड़की बस में चढ़ी, पैसेंजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए। एक बुज़ुर्ग ने पीछे मुड़के देखा ही नहीं, बस गुस्से में आगे देखते रहे। वहीं एक औरत ने यू-टर्न मार लिया और कहीं और जाकर बैठ गई। एक आदमी को इस बिकिनी गर्ल ने गंदा इशारा किया तो वह सचेत हो गया और शर्मसार होकर दूसरी जगह बैठने चला गया।

इस वीडियो का कमेंट सेक्शन पूरी तरह विवादों से भर चूका है। कुछ यूजर इस लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “क्या यही है आपका फेमिनिज्म? कपड़ों तक ही सिमित है क्या?” दूसरे यूजर ने लिखा “क्या यहां की महिलाओं और लड़कियों के दिमाग में कुछ गड़बड़ है?”

वहीं एक यूजर ने इसको अलग ही पोलिटिकल लेवल पर पहुंचा दिया है। उसने लिखा कि “मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने प्रियंका गांधी की सलाह को गंभीरता से लिया है। ऐसा अभी नहीं तो भविष्य में होना ही था।” एक और यूजर ने लिखा कि “यह लोग वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करते हैं। लेकिन वेस्ट में भी लोग पब्लिक प्लेस पर अपने शरीर को पूरा ढककर जाते हैं।”

कानूनी तौर पर हर लड़की को पूरी आज़ादी है कुछ भी पहनने की, कुछ भी करने की। लेकिन, आज़ादी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आती है। यह वीडियो, और ऐसे कई वीडियो जो पहले वायरल हो चुके हैं, उससे यह समझ आता है कि आज़ादी को सबने बहुत गलत तरह से समझा है। अब उसे सही तरीके से समझने का वक़्त आ चूका है।