कंगना रनोट ने एक समिट में कहा कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली है। उनके इस बयान पर BJP सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि मैं इस सोच को ‘पागलपन’ कहूं या फिर ‘देशद्रोह’। वहीं कंगना के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स ने कंगना की बातों की कड़ी आलोचना की है।
दरअसल एक राष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क के वार्षिक शिखर समिट में कंगना गेस्ट स्पीकर थीं। इस दौरान उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सावरकर, लक्ष्मीबाई और नेताजी बोस को याद करते हुए कहा … ये लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। बेशक, उन्हें एक पुरस्कार दिया जाना चाहिए। वह आजादी नहीं थी, वो भिक्षा थी। हमें 2014 में असली आजादी मिली है।
More Stories
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान
Positive Story: नजर बदलों, जीवन अपने आप बदल जाएगा…
‘Emergency’ से पहले कंगना ने प्रियंका गांधी को सराहा, राहुल गांधी को सिखाई शिष्टाचार की नसीहत