CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   8:02:15

वड़ोदरा के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने लगाया स्वैच्छिक आंशिक लॉकडाउन

 

 

1)वड़ोदरा मिल जीन एसोसिएशन (लहरीपुरा न्यू रोड /संत कबीर रोड /बरानपुरा) 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 3 बजे तक ही खुले रहेंगे।

2) संत कबीर रोड टाइल्स मार्केट और सोमा तालाब टिंबर मार्केट 26 अप्रैल से 2 मई तक दोपहर 1 बजे बाद संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

3) वड़ोदरा वेल्डिंग मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 3 बजे से बंद रहेगा।

4) वड़ोदरा व्यापार विकास एसोसिएशन अंतर्गत बरोड़ा ऑप्टिकल एसोसिएशन, बरोड़ा सैनिटरी एसोसिएशन, बरोड़ा टाइल्स एंड मार्बल एसोसिएशन के बाजार 26 अप्रैल से 2 मई तक दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।

5) मंगल बाज़ार इलेक्ट्रिक एसोसिएशन 27 अप्रैल से 3 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुला रहेगा।

6) बरोड़ा इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एंड मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक सुबह 10 से दोपहर के 3:00 बजे तक काम करेगा।प्रतापनगर आयरन एंड स्टील मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक 3:00 बजे के बाद बंद रहेगा।

7) प्रतापनगर आयरन एंड स्टील मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर के 3:00 बजे बाद बंद रहेगा।