07-07-2023, Friday
कम दूरी वाले रूट पर वंदे भारत को मिल रहे है कम यात्री
इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर रूट पर सिर्फ 29% पैसेंजर्स
कम दूरी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया रेलवे 30% कम कर सकता है। छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटें अभी पूरी तरह से भर नहीं पा रही हैं। ऐसे में रेलवे उनके किराये को कम करने की सोच रहा है।MP में इंदौर से भोपाल रूट पर चली वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन यानी 27 जून को कुल 47 यात्रियों ने यात्रा की थी, जबकि ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। एग्जीक्यूटिव क्लास में सिर्फ 6 लोगों ने सफर किया। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में भी करीब 55% सीटें ही फुल हो पा रही हैं। ऐसे में किराया कम करने को लेकर रेलवे रिव्यू कर रहा है।
s55quf