आगामी 26 से 28 अगस्त तक गुजरात की 36 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।
सूरत उधना के बीच चल रही नॉन इंटरलॉकिंग कामगिरी के चलते प्रारंभिक स्टेशन से 25 से 28 अगस्त तक कुल 36 रेलगाड़ियां रद्द की गई है। जिनमें भुज बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अजमेर दादर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस भुज एक्सप्रेस ,मुंबई सेंट्रल हापा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस महुआ एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस जैसलमेर बांद्रा टर्मिनस बाड़मेर ,गाडियां शामिल है।
25 से 27 अगस्त तक भुज दादर एक्सप्रेस वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। यह ट्रेन वड़ोदरा और दादर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी ।
26 और 27 अगस्त नागपुर अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला गया है ।यह वाया नागपुर ,इटारसी, संत हिरदाराम नगर, नागदा, छायापुरी ट्रैक पर चलेगी।
28 अगस्त की दादर पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस दादर से 2 घंटे रीशेड्यूल रहेगी। मेहसाणा भांडू मोटी दाऊ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कामगिरी के चलते मेहसाणा आबू रोड डेमो स्पेशल, आबू रोड मेहसाना ट्रेन कैंसिल की गई है।
इसके अलावा 25 अगस्त की अहमदाबाद दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस का रूट भी बदल गया है।
26 अगस्त की साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती और आबू रोड के बीच आंशिक रूप से कैंसिल की जायेगी।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ