लोकसभा चुनाव के के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भरूच के खडोली में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज गुजरात दौरे पर है, यहां उन्होंने दिनभर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार की कमान संभाली। भरूच के खडोली में अमित शाह ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे। यहां उन्होंने भरूच के भाजपा प्रत्याशी मनसुख वसावा के लिए चुनाव प्रचार किया और कहा की अगर भाजपा को वोट करने में कोई गड़बड़ करोगे तो अर्बन नक्सली आकर आदिवासी इलाकों को तहस-नहस कर देंगे।
Amit Shah ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी बताया।साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि UCC आदिवासी भाइयों के कानून पर लागू नहीं होगा।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल