23-06-22
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार का जाना तय माना जा रहा है। मुमकिन है कि आज तस्वीर साफ हो जाएगी, क्योंकि बीते कल की घटनाओं ने महाराष्ट्र के भविष्य का खाका खींच दिया है।
अपने विधायकों की बगावत से कमजोर हुए उद्धव ठाकरे ने कह दिया कि वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। 18 मिनट के फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि पार्टी से गद्दारी मत करो, कोई बात है तो मुझसे आकर कहो। विधायक अगर मुझसे बोलते हैं तो मैं कुर्सी छोड़ दूंगा। इसके बाद रात करीब 10 बजे उन्होंने परिवार के साथ CM हाउस छोड़ दिया। यहां से सामान लेकर वे अपने घर मातोश्री चले गए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार की रात को ही CM हाउस ‘वर्षा’ खालीकर मातोश्री पहुंच चुके हैं। ये कदम उन्होंने तब उठाया, जब एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कह दिया कि शिवसेना का गठबंधन से बाहर आना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें पार्टी खुद ही कमजोर हो रही है और राकांपा-कांग्रेस मजबूत।
उद्धव के इस कदम की दो अहम वजहें भी मानी जा रही हैं। पहली- शरद पवार की सलाह कि CM शिंदे को ही बना दो। दूसरी- शिंदे खेमे का लगातार मजबूत होना, जिनके गुवाहाटी स्थित गढ़ में बागी विधायकों की संख्या 39 पहुंच चुकी है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव