CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 8   1:04:44

राज्यसभा के 225 सांसदों की कुल संपत्ति 19 हजार करोड़, टीआरएस तेलंगाना के डॉक्टर बंदी पार्था सराधी सबसे अमीर

06-03-2024

लोकसभा चुनावो की तारीख की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में गत सप्ताह राज्यसभा में चुनाव के बाद वर्तमान 225 सांसदों की संपत्ति और क्रिमिनल केस केसीस का ए डी आर द्वारा विश्लेषण किया गया जिसके अनुसार राज्यसभा के वर्तमान 225 सांसदों की कुल संपत्ति 19,602 करोड़ है। इनमें 31 के करीब सांसद अबजपति हैं। भाजपा के सांसदों की कुल संपत्ति 3,360 करोड़ दर्ज की गई है।
राज्य सभा के 225 सांसदों की संपत्ति का जब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा विश्लेषण किया गया तो पता चला कि राज्यसभा के 225 सांसदों में से 31 सांसद यानी कुल सांसदों के 14% सांसद की कुल मिलाकर संपत्ति 19,000 करोड़ है ।भाजपा के 90 सांसदों की कुल संपत्ति 3,360 करोड़ है ,जबकि कांग्रेस के 28 सांसदों की कुल संपत्ति 1,139 करोड़ है ।राज्यसभा के 33% सांसदों के सामने क्रिमिनल केस चल रहे हैं।
इन सांसदों में सबसे धनवान सांसद टीआरएस तेलंगाना के डॉक्टर बंदी पार्थ सराधी है, जिनकी संपत्ति 5,300 करोड़ है। वाईएसआर आंध्र प्रदेश के अयोध्या राम रेड्डी की संपत्ति 2,577 करोड़, और सपा उत्तर प्रदेश की सांसद जया अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 1,578 करोड़ है। ए डी आर के विश्लेषण के अनुसार 225 सांसदों में क्रिमिनल केसों का विश्लेषण करते हुए पता चला कि 18% सांसद ने क्रिमिनल केस घोषित किए गए हैं, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास के अपराध शामिल है ।इस रिपोर्ट के अनुसार 33% सांसद क्रिमिनल केस के अंतर्गत आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के 90 सांसदों में से 23% के सामने क्रिमिनल केस दर्ज हैं, कांग्रेस के 28
सांसदों के विरुद्ध क्रिमिनल केस हैं ।तृणमूल कांग्रेस के13 में से पांच के खिलाफ क्रिमिनल केस, राजद के छह में से चार के सामने क्रिमिनल केस, सीपीएम के पांच में से चार सदस्यों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं ।वाईएसआर कांग्रेस के 11 में से चार और डीएमके के 10 में से दो सांसदों ने क्रिमिनल केस घोषित किए हैं।
यह तो हुई राज्यसभा की बात, लेकिन अभी लोकसभा चुनाव बाकी है। लोकसभा में उम्मीदवारी करने वाले नेताओं की संपत्ति भी घोषित होगी ।यहां सवाल यह उठता है कि यदि सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में जाएगी,जिनके खिलाफ क्रिमिनल केस है, तो आम नागरिक किस को शिकायत करेगा?