एक तरफ जहां पूरे भारत मैं कोरोना के बढ़ते मामले की गिनती खत्म भी नही हुई थी की अब कारों के मरीजों के लिए अब ऑक्सीजन की संकट आन पड़ी है। सरकार की ओर से हर तरह के सभी संभव प्रयास तो किए जा रहे है ताकि हर तरह की दिक्कतों का सामना किया जा सके।
इसी के संदर्भ में सयुक्त राज्या अमेरिका भी अब भारत की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है।
अब भारत मैं ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए 318 से अधिक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भारत भेजे गए है, जिसका पहला जत्था यूएस के जेएफके एयरपोर्ट पर इन कंटेनर्स को लोड करके आज दुपहर मैं ही भारत की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंच गए है।
इसी के साथ ही अगले 2 दिनों मैं 600 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स ले जाने है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी