एक तरफ जहां पूरे भारत मैं कोरोना के बढ़ते मामले की गिनती खत्म भी नही हुई थी की अब कारों के मरीजों के लिए अब ऑक्सीजन की संकट आन पड़ी है। सरकार की ओर से हर तरह के सभी संभव प्रयास तो किए जा रहे है ताकि हर तरह की दिक्कतों का सामना किया जा सके।
इसी के संदर्भ में सयुक्त राज्या अमेरिका भी अब भारत की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है।
अब भारत मैं ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए 318 से अधिक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भारत भेजे गए है, जिसका पहला जत्था यूएस के जेएफके एयरपोर्ट पर इन कंटेनर्स को लोड करके आज दुपहर मैं ही भारत की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंच गए है।
इसी के साथ ही अगले 2 दिनों मैं 600 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स ले जाने है।
More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!