गुजरात: वडोदरा शहर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस घटना के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि खुशी का माहौल कैसे चुटकी बजाते ही मातम में बदल जाएगा। दरअसल आपसी रंजिश में DJ नाइट के दौरान दूल्हे ने नजदीक रहने वाले दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी वारदात के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।
गुजरात के वडोदरा के कलाली में चाणक्य वूडा में रहने वाले 22 साल के पवन ठाकोर की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। वूडा के मकान में शादी के माहौल के बीच डीजे बज रहा था, इसी बीच किसी ने पुलिस को डीजे बंद करने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और डीजे बंद करवाया।
इस घटना के बाद पवन ठाकोर और उसकी बहन घर के पास बैठे थे इसी दरमियान दूल्हे प्रकाश चौहान और उसकी मां ने पवन के साथ बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते की बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद प्रकाश चौहान उसके भाई अजय चौहान और उनके दोनों दोस्तों ने मिलकर पवन के साथ मारपीट की।
मारपीट के दरमियान प्रकाश चौहान ने दूल्हे की कटार निकाल कर पवन की हत्या कर दी। इस मामले की सूचना अटलादरा पुलिस को देते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे ही कार्यवाही शुरू कर दी।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी