CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Wednesday, March 12   7:05:02
Groom becomes murderer in Vadodara

शादी में DJ बंद करवाने पर दुल्हे ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

गुजरात: वडोदरा शहर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस घटना के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि खुशी का माहौल कैसे चुटकी बजाते ही मातम में बदल जाएगा। दरअसल आपसी रंजिश में DJ नाइट के दौरान दूल्हे ने नजदीक रहने वाले दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी वारदात के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

गुजरात के वडोदरा के कलाली में चाणक्य वूडा में रहने वाले 22 साल के पवन ठाकोर की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। वूडा के मकान में शादी के माहौल के बीच डीजे बज रहा था, इसी बीच किसी ने पुलिस को डीजे बंद करने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और डीजे बंद करवाया।

इस घटना के बाद पवन ठाकोर और उसकी बहन घर के पास बैठे थे इसी दरमियान दूल्हे प्रकाश चौहान और उसकी मां ने पवन के साथ बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते की बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद प्रकाश चौहान उसके भाई अजय चौहान और उनके दोनों दोस्तों ने मिलकर पवन के साथ मारपीट की।

मारपीट के दरमियान प्रकाश चौहान ने दूल्हे की कटार निकाल कर पवन की हत्या कर दी। इस मामले की सूचना अटलादरा पुलिस को देते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे ही कार्यवाही शुरू कर दी।