CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Wednesday, May 7   3:25:50
'The Great Indian Kapil Show'

Netflix पर कुछ ही महीनों में बंद हो रहा ‘The Great Indian Kapil Show’, कीकू शारदा बोले- सब पहले से डिसाइड

कॉमेडियन का पॉपुलर शो ‘The Great Indian Kapil Show’ देखने वाले फैंस को यह खबर पढ़ने के बाद झटका लग सकता है। इस शो ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि तभी एक सैड न्यूज सामने आई है। खबरों के अनुसार कपिल का ये Netflix शो बंद होने वाला है। ये पहली बार नहीं है जब कपिल का शो महज 2 महीने में बंद होगा।

इसपर अब कॉमेडियन कीकू शारदा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि यह टंपरेरी रैप अब है। न्यूज चैनल पर चल रही खबरों के अनुसार कीकू का कहना है हमने 13 एपिसोट्स पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही इस सीजन का समापन हो गया है। इसका दूसरा सीजन जल्द आएगा।

उनका कहना है कि हमने फिलहाल पहला सीजन रैप अप किया है। हमेशा से ऐसा ही होता आया है। हम अगला सीजन भी प्लान कर चुके हैं। जल्दी ही ये दर्शकों के सामने होगा। दोनों सीजन्स के बीच ज्यादा गैप नहीं होगा। टीवी पर शो लंबा चलता था, लेकिन अब फॉर्मेट अलग है। ये मजेदार भी है। शॉर्ट गैप के बाद हम फिर लौटेंगे। ये रैप जैसा साउंड कर रहा है क्योंकि हमने ऐसा दिखाया है। लेकिन, ये टंपरेरी है।

आपको पता हो कि कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर आने वाला ‘The Great Indian Kapil Show’ 30 मार्च से स्ट्रीम होना शुरू हुआ था। शो के पहले मेहमान रीतू, रिद्धिमा और रणबीर कपूर थे। इस शो का आखिरी एपिसोड 1 मई को शूट हुआ था 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं और 8 एपिसोड आने बाकी हैं।