राजधानी दिल्ली का वायु प्रदूषण पहले से ज्यादा और खराब हो गया है. पिछले एक साल के दौरान NitrogenDioxide में करीब 125 फीसद तक की भारी बढ़ोतरी हुई है। गैर सरकारी संगठन ‘ग्रीनपीस इंडिया’ ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया है। उसने भारत के आठ सबसे घनी आबादी वाले शहरों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड लेवल का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी किया। ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 के बीच नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रदूषण सभी आठ राज्यों की राजधानियों में बढ़ा। रिपोर्ट का दावा है कि मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में बढ़ोतरी देखी गई।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए