21-12-2023
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज गुरुवार 21 दिसंबर को आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। यहां लगातार गोलीबारी भी हो रही है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। सुरनकोट और बुफलियाज में बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया।

More Stories
2025 Myanmar Earthquake: 186 से अधिक मौतें, 1000 से ज्यादा घायल
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज