अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाके तेजी से एक के बाद एक शहर पर तेजी से कब्जा करते जा रहे हैं। जिससे वहां के हालात काफी तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इसबीच दोहा, कतर में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद सोहेल शाहीन ने बताया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के “90 प्रतिशत” पर नियंत्रण कर लिया है।
तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद सोहेल शाहीन ने भारतीय समाचार चैनल के साथ हुए एक इंटरव्यू में साफ किया है कि तालिबानी गोलीबारी में हुई भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत का जिम्मेदार वह खुद हैं। उनका कहना है कि फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी ने तालिबान के साथ कोऑर्डिनेट नहीं किया था। इस कारण तालिबानी गोलीबारी में उनकी मौत हो गई।
More Stories
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने किया वजन कम होने की अफवाहों का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई
UPPSC के फैसले ने छात्रों को दी राहत: RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS एक दिन में होगा
Fake Calls: TRAI के नाम पर चल रहा नया ठगी का जाल, रहें सावधान