अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाके तेजी से एक के बाद एक शहर पर तेजी से कब्जा करते जा रहे हैं। जिससे वहां के हालात काफी तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इसबीच दोहा, कतर में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद सोहेल शाहीन ने बताया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के “90 प्रतिशत” पर नियंत्रण कर लिया है।
तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद सोहेल शाहीन ने भारतीय समाचार चैनल के साथ हुए एक इंटरव्यू में साफ किया है कि तालिबानी गोलीबारी में हुई भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत का जिम्मेदार वह खुद हैं। उनका कहना है कि फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी ने तालिबान के साथ कोऑर्डिनेट नहीं किया था। इस कारण तालिबानी गोलीबारी में उनकी मौत हो गई।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान