आज पूरा गुजरात कोरोना महामारी से बहुत बुरी तरह जूझ रहा है।
वही दूसरी ओर वडोदरा शहर में एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया शहर से आई, निगोवी अमुनल हैरिसन नमक एक छात्र, जो वड़ोदरा के एमएस विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी.
वह हालही में कोरोनावायरस से संक्रामित हो गई थी, जिसके बाद उसका इलाज वडोदरा के गोत्री अस्पताल मई चल रहा था। लेकिन अभी कुछ देर पहले ही जब अस्पताल में उसका इलाज ही रहा था, कि उसी दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। हालाकि, उसके शव को तंजानिया भेजने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। और साथ ही में स्थानीय पुलिस को अंतिम कार्रवाई के लिए शव को विदेश ले जाने की अनुमति दी गई है।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर