CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 8   9:06:06
sexual assault

कमर पर हाथ, रिवॉल्वर से धमकी, फिर मेरे कपड़े उतारकर बनाया वीडियो… रेवन्ना रेप केस की पीड़िता ने बयां की आपबीती

Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और जलता दल (सेल्युलर) नेता, हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हर रोज कोई न कोई नए खुलासे हो रहे हैं। हालही में JDS की एक कार्यकर्ता ने भी उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने शिकायत की कि प्रज्वल ने बंदूक की नोक पर उनसे बलात्कार किया और अपने मोबाइल फोन पर इसका पूरा वीडियो भी बनाया।

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रज्वल उसे MP क्वॉटर में ले गया था जहां बंदूक की नोक पर उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे और उसके पति दोनों को मार देगा। इतना ही नहीं उसने वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।

महिला राजनेता ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर विधायकों और सांसदों के साथ लोगों के मुद्दों को उठाती थी। 2021 में उन्होंने कॉलेज के छात्रों के लिए छात्रावास की सीटें बढ़ाने का मुद्दा उठाया। वह छात्राओं की शिकायत लेकर प्रज्वल रेवन्ना से मिलने उनके सांसद आवास हासन पहुंचीं।

आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। राज्य सरकार की एसआईटी मामले की जांच कर रही है। वहीं जेडीएस इस मामले के सामने आने के बाद रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर चुकी है।