साल 2007 में रिलीज़ हुई ‘तारे ज़मीन पर’ फिल्म ने लोगों के दिलों पर एक अलग सी छाप छोड़ दी थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ डेब्यू करते हुए दर्शील सफारी भी नज़र आए थे। अब 16 साल बाद एक बार फिर हम इस जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देख पाएंगे। हालही में आमिर खान और दर्शील सफारी की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का फर्स्ट लुक सामने आया है।
इस बात की जानकारी दर्शील सफारी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने आमिर के साथ एक कोलाज शेयर किया है। इस फोटो में दो तस्वीरें हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘बूम.. 16 साल बाद, हम फिर से साथ हैं। इमोशनल? हां.. थोड़ा था.. चार्ज्ड? बिल्कुल। मेरे फेवरेट मेन्टर को इस एक्सपीरिएंस के लिए खूब सारा प्यार। कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है। 4 दिन बाकी है..’ यह फिल्म कब रिलीज़ होगी और उसके बारे में अधिक जानकारी हमें 4 दिन बाद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक दर्शील सफारी आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में नज़र आएंगे। लेकिन, कब इस बात का खुलासा दर्शील ने अभी तक नहीं किया है। इस फिल्म का कांसेप्ट भी तारे ज़मीन पर फिल्म से मिलता जुलता है।
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ आमिर इसमें एक्टिंग भी करेंगे। बता दें कि पूरे डेढ़ साल बाद आमिर खान हमें एक्टिंग करते हुए स्क्रीन पर नज़र आएंगे। इस फिल्म के अलावा आमिर, सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं दर्शील पिछले साल एक गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ में भी नजर आए थे।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित