उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल धंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह शुरू हो चुका है। अमेरिका से आई ऑगर मशीन ने गुरुवार 16 नवंबर को रात भर ड्रिलिंग किया। शाम करीब 6 बजे असेंबलिंग के बाद ड्रिलिंग शुरू हुई थी। रात भर में 6-6 मीटर के पांच पाइप मलबा हटाकर टनल में भेजे गए। जिन्हें ऑगर मशीन की मदद से ड्रिल किया जा चुका है।
एक्सपर्ट, ऑपरेटर और इंजीनियर्स समेत 40 लोगों की टीम मौके पर मौजूद है। टीम ने सुबह 10.30 बजे तक 30 मीटर तक ड्रिल कर लिया है। करीब 60-70 मीटर तक खुदाई करनी है। 12 अक्टूबर को सुबह 4 बजे टनल धंसने के बाद से करीब 40 मजदूर 5 दिन से अंदर फंसे हैं। इन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन, खाना-पानी दिया जा रहा है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे