एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फतेह के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस फिल्म के जरिए सोनू बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसमें सोनू सूद जोरदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने फैन्स से बातचीत की है। इस बीच उन्होंने कई यूजर्स के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इसके बाद अपना ही ट्वीट डिलीट कर दिया।
राजनेताओं पर भरोसा न करें
सोनू सूद ने शुक्रवार को एक्स पर आस्क सोनू सेशन चलाया। जैसे ही उन्होंने सवाल-जवाब का यह सेशन शुरू किया, उनके प्रशंसकों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी. इसी बीच मनु नाम के एक यूजर ने सोनू सूद से पूछा, ‘सर, आपको क्या लगता है भारत में क्या बदलाव की जरूरत है?’ सोनू सूद ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ”राजनेताओं पर भरोसा मत करो.” आम लोगों को भी जीवन बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’
इस रिप्लाई के बाद सोनू सूद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
इस सेशन में जब सोनू सूद से उनके अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण रोल के बारे में पूछा गया तो सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह का नाम लिया।
इतना ही नहीं एक शख्स ने उनसे इलेक्शन में किसका साथ देने वाला सवाल किया जिसमें उन्होंने आवान का नाम लिया।
अवाम के साथ। https://t.co/86agqruAW5
— sonu sood (@SonuSood) April 5, 2024
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद आम लोगों की मदद कर चर्चा में आए थे। इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग उनसे मदद मांग रहे थे और वह तुरंत ट्वीट का जवाब देकर मदद कर रहे थे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद मसीहा कहे जाने लगे।
More Stories
पाकिस्तान में विलुप्त हो रही मोहम्मद अली जिन्ना की मातृभाषा, गुजराती बचाने की मुहिम ने पकड़ी रफ्तार
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां