गुजरात के भरूच के कावी गांव में समंदर से मछली पकड़ते वक्त मछुआरों को शिवलिंग मिला है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग उमड पड़े।
भरूच के जंबूसर तालुका के कावी गांव में मच्छीमारी के दौरान 10 जितने मछुआरों को समंदर में फेंकी गई जाल में शिवलिंग मिला है। कड़ी मशक्कत से मछुआरे शिवलिंग को नाव में रखकर समंदर किनारे लाए।करीब एक क्विंटल वजन का शिवलिंग मिलने की बात फैलते ही बड़ी संख्या में लोग शिवलिंग को देखने समंदर किनारे पर उमड पड़े।
वैसे शिवलिंग भर्ती के पानी में तैर रहा था, लेकिन वजन में काफी भारी होने की वजह से कई लोग इसे उठा नहीं पाए ।इस शिवलिंग में छोटी-छोटी मूर्तियां भी दिख रही है। ऐसे में शिवलिंग ग्रामीणों में आस्था का केंद्र बन गया है।
इन मछुआरों का कहना है कि ये स्फटिक का शिवलिंग है जो काफी प्राचीन है। इसके अंदर मूर्तियां है। पानी में हल्का होकर तैरता है, पर जमीन पर आते ही भारी हो जाता है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े