हाल ही में बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट स्पॉटबॉय ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म में शक्तिमान का रोल प्ले करने वाले हैं। वो मार्च 2025 के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इससे पहले वो दो बड़ी फिल्मों, ‘सिंघम अगेन‘ और ‘डॉन 3’ की शूटिंग करने वाले हैं।
रणवीर सिंह ने अपने अभी तक के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं, जिसमें से कई सारे तो आजतक लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। और अब रणवीर सिंह सबके चहिते शक्तिमान का किरदार निभाने वाल हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशक बेसिल जोसेफ होंगे। यह फिल्म 3 हिस्सों में बनने वाली है।
आपको बता दें कि फिल्म डॉन 3 की शूटिंग तक़रीबन 7 महीने चलेगी, जो जाकर मार्च 2025 में ख़त्म होगी। डॉन 3 की शूटिंग ख़त्म होते ही, रणवीर सिंह शक्तिमान की शूटिंग करने जाएंगे। पिछले 3 साल से सिर्फ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा था। अब यह आखिरकार ख़त्म हो गई है और इसकी शूट होने की खबरें सामने आ रही है।
फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया और साजिद नडियादवाला प्रोड्यूस करेंगे। साल 2022 में मुकेश खन्ना ने फिल्म ‘शक्तिमान’ के लिए सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ पार्टनरशिप की थी। इसके बाद ‘शक्तिमान’ की घोषणा करते हुए एक टीजर भी जारी किया गया था। तभी से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पे बनाया जा रहा है। इसका बजट 200 से 300 करोड़ है यानी यह एक बड़े लेवल की फिल्म है। यह फिल्म 1997 के मुकेश खन्ना के शो “शक्तिमान” पर आधारित है। यह भारत का सबसे पहला सुपरहीरो शो था।

More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!