तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हासिल कर ली है। दुनियाभर में तालिबान की पहचान धर्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने और मानवाधिकार को कुचलने वालों की रही है। बावजूद इसके, पाकिस्तान दुनिया के उन मुट्ठीभर मुल्कों में है जो खुलकर तालिबान के समर्थन में आ गया है। कट्टरता का साथ देने के मामले में वहां के सैन्य अधिकारियों और नेताओं के साथ-साथ अब क्रिकेट स्टार्स भी होड़ करने लगे हैं।
तालिबान को ताजा समर्थन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे 44 साल के शाहिद अफरीदी की ओर से आया है। अफरीदी को इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि अफरीदी की दिमागी उम्र अब भी 14 साल की है। इसलिए वे बचकाना बयान दे रहे हैं।
More Stories
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी
7 मई को बजेगा युद्ध का सायरन ; देशभर में मॉक ड्रिल का महासंग्राम…….यहाँ चेक करें अपने शहर का नाम