16-06-2023, Friday
महिला सांसद रोते हुए बोलीं- ये जगह औरतों के लिए सेफ नहीं
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला सांसद लिडिया थोर्प ने सांसद डेविड वैन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। लिडिया ने बताया कि उन पर सेक्शुएल कमेंट्स किए गए और गलत तरीके से छूआ गया। उनकी इस बात पर पूर्व महिला सांसद अमेंडा स्टोकर ने खुलासा किया कि 3 साल पहले डेविड ने उन्हें भी गलत तरीके से छूआ था।
इन सभी आरोपों को सांसद डेविड वैन ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि लिडिया ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा है, वो सरासर गलत है। उनके आरोपों की जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले के बाद डेविड को संसद में बैठने पर रोक लगा दी गई है।

More Stories
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
अफगानिस्तान से आया ज़मीनी ज़लज़ला ; दिल्ली-NCR और कश्मीर तक कांपी धरती, प्रकृति की चेतावनी!
खौफ के साये में अल्पसंख्यक ; बांग्लादेश में हिंदू नेता की दिनदहाड़े हत्या, इंसाफ अब भी अधूरा