16-06-2023, Friday
महिला सांसद रोते हुए बोलीं- ये जगह औरतों के लिए सेफ नहीं
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला सांसद लिडिया थोर्प ने सांसद डेविड वैन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। लिडिया ने बताया कि उन पर सेक्शुएल कमेंट्स किए गए और गलत तरीके से छूआ गया। उनकी इस बात पर पूर्व महिला सांसद अमेंडा स्टोकर ने खुलासा किया कि 3 साल पहले डेविड ने उन्हें भी गलत तरीके से छूआ था।
इन सभी आरोपों को सांसद डेविड वैन ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि लिडिया ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा है, वो सरासर गलत है। उनके आरोपों की जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले के बाद डेविड को संसद में बैठने पर रोक लगा दी गई है।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी