गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौलिन वैष्णव का लंबी बीमारी के बाद आज दुखद निधन हुआ है, जिससे उनके परिवार और कांग्रेस में शोक की लहर फैल गई है।
कांग्रेस के अग्रणी नेता मौलिन अरविंद
मौलिन अरविंद राय वैष्णव गुजरात कांग्रेस के अग्रणी नेता थे। पिछले कई सालों से राजनीति में सक्रिय रूप से सेवारत मौलिन वैष्णव का जन्म जूनागढ़ में 12 सितंबर सन् 1950 को अरविंद राय वैष्णव परिवार में हुआ था। उनके पिता अरविंद राय वडोदरा फायर ब्रिगेड में कार्यरत थे, जिसके चलते वह वड़ोदरा में स्थाई हुए।
सरकारी स्कूल में पढाई कर नेशनल फायर ब्रिगेड कॉलेज से सब डिविजनल ऑफीसर बनने वाले मौलिन वैष्णव ने नेशनल फायर ब्रिगेड कॉलेज से सब डिविजनल ऑफीसर की डिग्री हासिल की और वडोदरा के दमकल विभाग को अपनी सेवाएं दी।उसके बाद वह आईपीसीएल में कार्यरत रहे। सन् 1980 में उन्हें उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया।
सन् 1985 से उन्होंने सक्रिय राजनीतिक पारी की शुरुआत की। उनकी पहली नियुक्ति गुजरात राज्य सेवा दल कांग्रेस चेयरमैन के रूप में कांग्रेस के अग्रणी नेता स्वर्गीय अहमद पटेल द्वारा की गई थी। सन् 1992 में मौलिन वैष्णव वडोदरा की नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के चेयरमैन बने। उसके बाद उन्हें गुजरात प्रदेश कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया।
मौलिन अरविंद राय पिछले कई सालों से बीमार थे और कैंसर की बीमारी से उसे रहे थे आज सुबह 15 अगस्त को 6:43 मिनट पर उनका दुखद निधन हुआ है जिससे उनके परिवार में शोक की लहर छा गई है। कांग्रेस परिवार ने भी एक बड़ी क्षति महसूस की है। सामाजिक कार्यों के लिए उन्होंने अरविंद राय केशवराय वैष्णव चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी और एसएसजी अस्पताल को एंबुलेंस सेवा देने के साथ-साथ वडोदरा में कई महानुभवों की प्रतिमाओं का लोकार्पण भी उनके ट्रस्ट द्वारा किया गया था। आज उनके दुखद निधन पर VNM परिवार की ओर से भी उन्हें भारी मन से श्रद्धांजलि दी जाती है।
More Stories
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?